Computer Knowledge से सम्भन्धित परीक्षा तैयारी हेतु बहुउपयोगी सॉफ्टवेयर
इस सॉफ्टवेयर में उपलब्ध नोट्स की सहायता से कंप्यूटर बेसिक के नॉलेज को रिवीजन कर पायेगे। 4300 + क्वेश्चन आंसर के बैंक की हेल्प से सभी प्रश्नोत्तर को क्रमश पढ़ पायेगे। सॉफ्टवेयर में उपलब्ध क्वेश्चन बैंक के द्वारा तीन भिन्न तरह के ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी की जा सकेगी। अतिरिक्त सुविधा के रूप में ऑफलाइन एग्जाम यानि की एग्जाम के लिये तैयार पेपर को हार्ड-कॉपी पर प्रिंट किया जा सकेगा, प्रिंटेड पेपर से RS-CIT की भांति ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी की जा सकेगी। ऑनलाइन एग्जाम से प्राप्त रिजल्ट को सॉफ्टवेयर की सहायता से खुद की तैयारी को ग्राफ के द्वारा विश्लेषण किया जा सकेगा
|